Tags

जब इंटरनेट का उपयोग पब्लिक सेवाओं में होने लगा तो लोगो का काम आसान होता चला गया । अब चाहे बैंक का काम हो प्लेन, ट्रैन या बस का टिकट बुक करना हो या फिल्म देखना हो घर बैठे इंटरनेट का उपयोग कर ये काम आसानी से कर सकते हैं । जैसे जैसे इसका तकनीकी ज्ञान और इसके फायदे के बारे में लोगो को पता होने लगा, लोगो ने इसका उपयोग अपने प्रोफेशन, बिज़नेस , व्यापार , दुकानों के लिए करने लगे। लोगो को पता चला इसकी इसके माध्यम से वे अपना बिज़नेस, व्यापार देश विदेश तक फैला सकते हैं । kapisoorr तकनीक कंपनी इसके बारे में बताती है की आप अपने प्रोफेशन, बिज़नेस , व्यापार, दुकान के लिए कैसे इंटरनेट का उपयोग कर न ही राष्ट्रीय इस्तर में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय इस्तर में आगे बढ़ा सकते है । इसके लिए आपको अच्छे डिज़ाइन “वेबसाइट डिज़ाइन” करानी होगी । अगर आपको उत्पादों को बेचना है तो उसके लिए आपको ई वाणिज्य वेबसाइट बनवानी होगी जिसमे आप अपने उत्पादों को अच्छी तरह से वर्णन कर उसकी सही फोटो लगा कर बैंकिंग लेनदेन के सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होगा । इस प्रकार आप आसानी से अपने व्यवसाय को अंतर्राष्ट्रीय इस्तर में रख सकते हैं । इसका उपयोग केवल आपके बिज़नेस को अंतर्राष्ट्रीय इस्तर में प्रस्तुत करना मात्र नहीं है ।ये आपके व्यापार को बढ़ा सकने में भी बहुत उपयोगी है । अगर आप आपने बिज़नेस से कई गुना प्रॉफिट कमाना चाहते है तो आपको इसकी इंटरनेट मार्केटिंग करानी होगी जिसे SEO कहते हैं ।

इस प्रकार इंटरनेट आपको आपकी बिज़नेस की न केवल ब्रांडिंग करवाता बल्कि आपके ग्राहकों की संख्या में कई गुना बृद्धि करता है । ऐसे आपको बहुत सारे उदाहरण मिल जायेंगे जिन्होंने अपने बिज़नेस को इंटरनेट की सहायता से अत्यधिक विशाल बना लिया है

 

~ बालेन्द्र सिंह