Tags

अगर आप इंटरनेट शब्द को सुनते होंगे तो आपके दिमाग में सबसे पहले ये आता होगा की इंटरनेट है क्या ? आपको ये तो पता ही होगा की इंग्लिश में नेट (net ) का मतलब होता है जाल । बस जाल से ही आप काफी कुछ समझ गए की सभी कप्यूटर तारो से एक दूसरे से जुड़े होने के कारन, कह सकते हैं की ये इंटरनेट से जुड़े हैं और ये कम्यूटर दूसरे कंप्यूटर से सूचना ले दे सकते हैं । पर अगर इसको तकनीकी रूप से से कहा जाये तो इंटरनेट को अंतरजाल भी कहा जाता है और अंतरजाल को कहते हैं की “यह एक दूसरे से जुड़े संगणकों का एक विशाल विश्व-व्यापी नेटवर्क या जाल है। इसमे कई संगठनो, विश्वविद्यालयो, आदि के सरकारी और निजी संगणक जुडे हुए है। अंतरजाल से जुडे हुए संगणक आपस मे अंतरजाल नियमावली (Internet Protocol) के जरिए सूचना का आदान-प्रदान करते है। अंतरजाल के जरिए मिलने वाली सूचना और सेवाओ मे अंतरजाल पृष्ठ, “ ईमेल ” और बातचीत सेवा प्रमुख है। इनके साथ-साथ चलचित्र, संगीत, विडियो के इलेक्ट्रनिक स्वरुप का आदान-प्रदान भी अंतरजाल के जरिए होता है।”

इंटरनेट का इतिहास बहुत ही रोचक रहा इसकी उपयोगिता को देखते हुए अनेक देसो द्वारा इसको अपनाया जाने लगा भारत में अंतरजाल 80 के दशक मे आया! आज इंटरनेट लोगो लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता जा रहा।

~ बालेन्द्र सिंह